मुंबई. (देश दुनिया). जैकलीन फर्नांडिस ने कृष 3 में रितिक रोशन के साथ लिप लॉक के सीन के चलते ही फिल्म छोड़ी थी लेकिन वही जैक इस जॉन अब्राहम के साथ 'रेस 2' लिप लॉक करने के लिए तैयार हो गईं हैं। सुनने में आ रहा था कि 'कृष 3' जैसी फिल्म जैक ने अपने ब्वॉयफ्रैंड साजिद खान के कहने पर ही छोड़ी थी। साजिद नहीं चाहते थे कि जैकलीन और रितिक के बीच किस सीन हो। और अपने दोस्त के लिए जैकलीन ने यह फिल्म खुशी खुशी छोड़ दी।
No comments:
Post a Comment