मुंबई. (देश दुनिया). सलमान खान ने कनाडाई पॉर्न स्टार सन्नी लियोन ने की इच्छा पूरी करते हुए उन्हें अपनी आगामी फिल्म शेरखान के लिए नायिका बनने का प्रस्ताव दिया है। इस फिल्म को उनके छोटे भाई सोहेल खान बनाने जा रहे हैं. सलमान खान की शेरखान 3डी में बनने वाली भारत की दूसरी फिल्म होगी। रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या द्वारा निर्मित व निर्देशित फिल्म भारत की पहली 3डी फिल्म होने का गौरव पा रही है। हिन्दी में बनने वाली शेरखान पहली 3डी फिल्म होगी जिसे पूरी तरह से 3डी फार्मेट में ही फिल्माया जाएगा जैसे हॉलीवुड के निर्देशक जेम्स कैमरून की अवतार और स्टीवन स्पीलबर्ग की टिनटिन का निर्माण हुआ है। कलर्स चैनल के विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस-5 में आकर भारत व बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी लियोन ने बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पहले ही साफ कर दिया था कि वो भारत आकर बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं। बिग बॉस के जरिए उन्होंने जो चर्चा और प्रसिद्धि पाई उसका सबसे पहला फायदा बॉलीवुड के दिग्गज और वक्त को देखकर फिल्म निर्माण करने वाले महेश भट्ट ने उठाया जब उन्हौंने अपनी फिल्म जिस्म-2 के लिए सन्नी लियोन को साइन करके बॉलीवुड में प्रवेश कराया। बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद मीडिया को दिए अपने साक्षात्कार में सन्नी ने कहा था कि वह बॉलीवुड के दबंग खान उर्फ सलमान खान के साथ डेट पर जाना चाहती हैं और उनके साथ फिल्म में नायिका का किरदार अदा करना चाहती हैं।
No comments:
Post a Comment