मुंबई. (देश दुनिया). वरिष्ठ फिल्म समीक्षक व पत्रकार निखत काजमी का निधन हो गया है। वे 53 साल की थीं। वह स्तन कैंसर से पीड़ित थीं। निखत का एक अस्पताल में सुबह 8.30 बजे निधन हुआ। वह अपनी पीछे पुत्र रेहान (26) को छोड़ गई हैं। ज्ञात हो कि निखत पिछले दो दशकों से अधिक समय से समाचार पत्र ‘टाइम्स आफ इंडिया’ के लिए लिखती आ रही थीं और ‘साड्डा अड्डा’, ‘चालीस चौरासी’, ‘घोस्ट’ और हालीवुड फिल्म ‘बिल्ट्ज’ की उनकी समीक्षाएं पिछले सप्ताह प्रकाशित हुई थी।
No comments:
Post a Comment