दावोस. (देश दुनिया). एंटरटेनमेंट कंपनी आईमैक्स कॉरपोरेशन की योजना अगले साल तक भारत में अपने थिएटरों की संख्या 17 तक पहुंचा देने की है जोकि वर्तमान में तीन है। कंपनी जल्द ही भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर्स के साथ बॉलीवुड फिल्मों के अधिकार खरीदने के लिए बातचीत शुरू करेगी जिससे कि वे उन्हें अपने खुद के हाई-टेक फॉर्मेट में तबदील कर सके। कनाडा स्थित कंपनी आईमैक्स कॉरपोरेशन के सीईओ रिच गेलफोंड ने बताया कि भारत उन बाजारों में एक रहा है जहां कंपनी ने धीमी गति से प्रवेश किया है लेकिन हालात में बदलाव आ रहे हैं। आईमैक्स कॉरपोरेशन की अमेरिका समेत कई देशों में उल्लेखनीय मौजूदगी रही है और अब उसने भारत में रियल एस्टेट डेवलपरों के साथ बातचीत शुरू कर दी है जिससे कि वह उनके शॉपिंग मॉल्स में आईमैक्स मूवी थिएटर को जगह दें। गेलफोंड ने कहा कि भारत ऐसे चंद बाजारों में एक रहा है जहां आईमैक्स ने बेहद धीमी गति से डेवलप किया है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह रही है कि यहां टिकट की कीमतें ऐतिहासिक रूप से कम रही हैं, अधिकांश फिल्में हॉलीवुड की नहीं बल्कि बॉलीवुड की होती हैं और मल्टीप्लेक्स में आम तौर पर केवल चार स्क्रीन होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में विस्तार करना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन चीन में हमने तेजी से विस्तार किया है जहां लगभग 81 स्क्रीन हैं और हमारी योजना अगले दो वर्षों के दौरान 200 स्क्रीन खोलने की है। उन्होंने कहा कि भारत में वर्तमान में हमारे पास केवल तीन स्क्रीन हैं लेकिन हमारे लिए यह बेहद दिलचस्प अनुभव रहा है। गेलफोंड ने कहा कि अब हम भारत में अपनी योजनाओं के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस साल के आखिर तक हमारे पास भारत में 7 से 8 स्क्रीन हो जाएंगे और अगले साल तक इसकी संख्या लगभग 17 तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि एक रणनीतिक काम हम यह कर रहे हैं कि हम बॉलीवुड फिल्मों को ले रहे हैं तथा उन्हें आईमैक्स फिल्मों में तबदील कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment