मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता प्रतीक ने "एक दीवाना था" में अपनी सह-कलाकार एमी जैक्सन के साथ अपने प्रेम सम्बंधों को लेकर चुप्पी साध ली है। प्रतीक ने न तो यह स्वीकार किया कि एमी के साथ उनका प्यार का सफर जारी है और न ही इसका खंडन किया। गौतम मेनन निर्देशित इस फिल्म का प्रदर्शन 17 फरवरी को होना है। इस फिल्म के प्रचार में जुटे 24 वर्षीय प्रतीक ने कहा, "यह सही है या गलत, इससे मुझे और एमी को सरोकार है। बाकी लोग इस सम्बन्ध में अंदाजा लगाते रहें।" फिल्म के प्रचार के दौरान ब्रिटिश मॉडल एमी और प्रतीक एक साथ देखे गए। आम तौर पर दोनों एक साथ नहीं दिखते। इससे दोनों के बीच प्रेम सम्बंध की खबरों को बल मिला है। प्रतीक फिल्म में अपने किरदार के अलावा और किसी चीज के बारे में बात करने को तैयार नहीं। फिल्म में प्रतीक ने ऎसे युवा की भूमिका अदा की है, जो फिल्म निर्देशक बनना चाहता है। इस बीच उसे नायिका (एमी) से प्यार होता है और फिर वह अपने जीवन की प्राथमिकता में दोनों चीजों को शामिल कर लेता है।
No comments:
Post a Comment