मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड कलाकार अक्षय खन्ना अपनी फिल्म 'गली गली चोर है' की विशेष स्क्रीनिंग के लिए बुधवार को अपनी टीम के साथ अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धि पहुंचेंगे और अन्ना को फिल्म दिखाई जाएगी। अन्ना के सहयोगी दत्ता अवारी ने बताया, अन्ना खराब सेहत के बावजूद फिल्म देखने के लिए तैयार हो गए हैं क्योंकि फिल्म भ्रष्टाचार के मुद्दे पर है। अवारी ने कहा कि अक्षय खन्ना के साथ सतीश कौशिक और मुग्धा गोडसे भी रालेगण पहुंचेंगे।
No comments:
Post a Comment