लॉस एंजिलिस.(देश दुनिया). भारत की एकमात्र उम्मीद 'डैम 999' भी ऑस्कर पुरस्कारों की होड़ से बाहर हो गई है। 84वें अकादमी अवार्ड्स के लिए मार्टिन स्कोर्सेस की 3डी फिल्म 'ह्यूंगो' और फ्रेंच कॉमेडी 'द आर्टिस्ट' के बीच कड़ा मुकाबला है। इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों के लिए मंगलवार को यहां 'ह्यूंगो' को 11 और 'द आर्टिस्ट' को दस श्रेणियों में नामांकन मिले। एक जर्जर हो रहे बांध पर बनी सोहन रॉय की फिल्म 'डैम 999' कोई भी नामांकन हासिल नहीं कर सकी। 'डैम 999' सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा, मौलिक गीत और मौलिक संगीत श्रेणी में नामांकन की होड़ में थी। भारत की आधिकारिक प्रविष्टि 'आदमिंदे मकन अबु' सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की होड़ से पहले ही बाहर हो गई थी। हॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार 26 फरवरी को यहां कोडक थिएटर में वितरित किए जाएंगे। 'ह्यूंगो' और 'द आर्टिस्ट' के साथ 'द डिसिडेंट्स', 'मनीबाल', 'द हेल्प', 'मिडनाइट इन पेरिस', 'द ट्री ऑफ लाइफ', 'वार हॉर्स' और 'एक्सट्रीमली लाउड एंड इनक्रेडिबली क्लोज' सर्वश्रेष्ठ फिल्म की होड़ में शामिल हैं। हॉलीवुड के दो बड़े अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और ब्रैड पिट फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार की होड़ में आमने-सामने हैं। क्लूनी की 'द डिसिडेंट्स' और पिट की 'मनीबाल' को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में नामांकन मिला है। 'द आयरन लेडी' के लिए मेरिल स्ट्रीप की नजर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब पर रहेगी
No comments:
Post a Comment