मुंबई.(देश दुनिया). हाल ही में बिग बॉस में भाग लेनी वाली भारतीय मूल की पोर्न स्टॉर सनी लियोन का कहना है कि हर किसी के लिए कंडोम जरूरी है और वह भी इसका समर्थन करती हैं। भारत छोड़कर वापस लॉस एंजलिस लौटी सनी ने अपना ज्ञान बांटते हुए कहा कि यहां की सरकार ने सभी पोर्न स्टॉर के लिए कंडोम का प्रयोग जरूरी कर दिया है और मैं इसके पक्ष में हूं। वहीं सनी ने ट्विट किया वह अपने सभी चाहने वालों का जवाब नहीं देती तो इसका मतलब यह नहीं कि वह उनसे प्यार नहीं करती। सनी ने लिखा थकान के कारण मैं सभी की ट्विट का रिप्लाई नहीं दे सकती लेकिन मैं सभी से प्यार करती हूं।
No comments:
Post a Comment