मुंबई. (देश दुनिया). रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अभिनीत फिल्म तेरे नाल लव हो गया 24 फरवरी को रिलीज होगी। दोनों सात साल के बाद किसी फिल्म में साथ-साथ काम कर रहे हैं। वर्ष 2004 में दोनों ने मंदीप कुमार के निर्देशन में बनी प्रेम पर आधारित हास्य फिल्म मस्ती में काम किया था। जेनेलिया और रितेश की आगामी फिल्म का निर्माण यूटीवी मोशन पिक्चर्स एंड टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने किया है। इस फिल्म की कहानी ऐसे दो लोगों पर आधारित है, जो असामान्य हालात के कारण एक दूसरे के साथ जुड़ते हैं। इसके बाद दोनों की जिंदगी बदल जाती है।
No comments:
Post a Comment