मुंबई.(देश दुनिया). सुपरस्टार रजनीकांत की दोनों बेटियां, ऐश्वर्या और सौंदर्या अपनी-अपनी तमिल फिल्मों के हिंदी संस्करण को एक साथ ही रिलीज करना चाहती हैं। सौंदर्या की रजनीकांत अभिनीत फिल्म कोचादाइयां को इन दिनों हिंदी में डब किया जा रहा है। उधर, ऐश्वर्या ने भी अपनी फिल्म 3 को हिंदी में डब करने का फैसला किया है। ऐश्वर्या के पति और अभिनेता धनुष द्वारा गाया हुआ इस फिल्म का गीत कोलावेरी डी.. पहले ही लोकप्रियता के रिकॉर्ड कायम कर चुका है। इस फिल्म का हिंदी संस्करण रिलीज करने के पीछे एक कारण धनुष को बॉलीवुड में लांच करना भी है। धनुष ने बताया कि वह 3 को तमिल और हिंदी में एक साथ रिलीज करेंगे। यह एक थ्रिलर फिल्म है, इसलिए इसे दूसरी भाषा में भी देखा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment