मुंबई. (देश दुनिया). अपनी फिल्मों में बड़े बड़े कलाकारों से पर्दे पर एक्टिंग करवाने वाली फराह खान अब खुद पर्दे पर एक्टिंग करती नज़र आएंगी। फराह 'शीरीन फरहाद की निकल पड़ी' फिल्म से ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहीं हैं। इस फिल्म में उनके साथ बोमन इरानी भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में बोमन ने 45 साल के एक ऐसे लड़के का रोल किया है, जो अब तक कुंवारे हैं, जबकि फराह ने 40 साल की पारसी चुलबुली पटाखा लड़की का रोल किया है।
No comments:
Post a Comment