Total Pageviews

Sunday, January 22, 2012

सन्नी का हर एक अंग पहले ही देख लिया


मुंबई. (देश दुनिया). विवादित स्टार कमाल राशिद खान, पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म 2 नहीं देखना चाहते हैं क्योंकि इनका कहना है कि इन्होंने तो पहले ही सन्नी लियोन की फिल्म में उनका जिस्म देख लिया है. बॉलीवुड निर्देशक पूजा भट्ट फिल्म जिस्म 2 में पॉर्न स्टार सन्नी लियोन लीड एक्ट्रेस हैं। कमाल राशिद खान ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझे फिल्म जिस्म 2 को देखने की जरूरत है क्योंकि मैं तो उसके जिस्म के हर एक अंग को यानी हरएक सीन को पॉर्न फिल्मों में पहले ही देख लिया है। बाद में कमाल ने अश्लीलता की हद पार करते हुए कहा कि उन्होंने सन्नी के 'आह', 'उह', 'ओह' के सीन को तो कई बार देखा है। पॉर्न स्टार सन्नी लियोन को केआरके ने नेट लव कहा था और यह भी कहा था कि उन्हें सन्नी लियोन को नेट पर देखना काफी पसंद है जिसका वह कोई भी मौका वह नहीं छोड़ते है।

No comments:

Post a Comment