लंदन.(देश दुनिया). जेम्स बांड की फिल्म ‘स्काईफॉल’ की लगभग पूरी शूटिंग अब सिर्फ ब्रिटेन में ही होगी। फिल्म निर्माता अब बजट में कटौती के चलते शूटिंग के लिए बाली और चीन नहीं जाना चाह रहे हैं। ‘डेली मिरर’ की खबर के अनुसार डेनियल क्रेग की मुख्य भूमिका से सजी यह फिल्म पहले बाली और चीन में भी शूाट की जानी थी। पर अब निर्माता सिर्फ तुर्की को ही एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं। सूत्र के अनुसार, कई तकनीकी और आर्थिक मुश्किलों के कारण फिल्म सिर्फ तुर्की में ही शूट की जाएगी।
No comments:
Post a Comment