मुंबई. (देश दुनिया). यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने फिल्मकार अनुराग बसु की प्रतीक्षारत फिल्म ‘बर्फी’ के दुनियाभर में प्रदर्शन के लिए 13 जुलाई का दिन तय किया है। फिल्म में रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा व तेलुगू अभिनेत्री एलीना डी’क्रूज ने अभिनय किया है। कम्पनी की ओर से एक वक्तव्य जारी कर कहा गया है कि ‘बर्फी!’ एक युवा, प्यारे लेकिन चतुर व्यक्ति की कहानी है। लड़कियां इस शख्स की प्रशंसक होती हैं। यह व्यक्ति मूक-बधिर व ‘चालू चैपलिन’ जैसा है। फिल्म में प्रियंका ने ऑटिज्म पीड़ित लड़की की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में शुरुआत कर रहीं एलीना एक अनुवादक की भूमिका में हैं। पूर्व में रणबीर ने कहा था कि फिल्म का विषय संवेदनशील है लेकिन फिर भी यह गम्भीर फिल्म नहीं है।
No comments:
Post a Comment