मुंबई. (देश दुनिया). मल्लिका शेरावत अपनी अगली फिल्म में अजान फेम एक्टर सचिन जोशी के साथ एक बार डांसर का किरदार निभाने वाली हैं। इस फिल्म में सचिन ने एक सनकी पुलिसवाले की भूमिका निभाई है, जो मल्लिका से प्यार करता है। फिल्म में अपने इस रोल के बारे में सचिन कहते हैं, "दर्शकों को मेरे पुलिसवाले कैरेक्टर को देखकर अनुमान लगाना होगा कि यह निगेटिव है या पॉजिटिव। अजान में मेरा रोल बहुत ही बंधा हुआ और छोटा था जबकि इस फिल्म में मुझे कई रूप दिखाने के मौके मिले हैं। यह रोमांटिक, तेजतर्रार और बहुत ही कुशल है।"
No comments:
Post a Comment