मुंबई. (देश दुनिया). पाकिस्तानी अभिनेत्री वीणा मालिक ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर उन्हें हॉलीवुड से फिल्मों का ऑफर आता है तो वो फिल्मों में न्यूड भी हो सकती हैं। वीना इससे पहले एक एक मैगजीन के कवर पेज पर न्यूड सीन देकर सनसनी फैला चुकी हैं। वीना का कहना है कि मैंने पाकिस्तान की फिल्मों में पाकिस्तान के कल्चर के हिसाब से काम किया। हिंदुस्तान आकर भी मैं बॉलीवुड के कल्चर के अनुसार ही काम कर रहीं हूं। अब आगे हॉलीवुड में भी वह वहीं के कल्चर के हिसाब से काम करेंगी.
No comments:
Post a Comment