मुंबई.(देश दुनिया). अनुष्का शर्मा विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म मात्रु की बीबी का मंडोला में अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं। माडलिंग की दुनिया से अभिनय जगत में कदम रखने वाली अनुष्का ने कहा, कि विशाल भारद्वाज के साथ काम करने के लिए वह बेहद उत्सुक थीं क्योंकि वह अभिनेता से सर्वश्रेष्ठ अभिनय कराते हैं। यह फिल्म बहुत मनोरंजक और हंसी से भरपूर है। यह विशाल की सर्वाधिक व्यवसायिक परियोजना है। इसके अलावा फिल्म के अन्य कलाकार इमरान खान, पंकज कपूर और शबाना आजमी भी बहुत बेहतरीन कलाकार हैं।
No comments:
Post a Comment