मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म उद्योग में 15 वर्ष पूर्व महेश भट्ट की फिल्म दस्तक से अपना करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन खुद को ऎसे मुकाम पर पाती हैं, जहां उन्हें किसी से प्रतियोगिता का खौफ नहीं है। फिलहाल वह अपनी फिल्म इधर-उधर को लेकर उत्साहित हैं। अपने 15 साल के सफर के बारे में उनका कहना है कि "किसी भी सफर की कोई मंजिल नहीं होती। बेशक एक सफर के बाद हमें लगता है कि जैसे हम मंजिल पर पहुंच गए है। उसके बाद हमें अगले सफर की ओर निकलना पडता है।
No comments:
Post a Comment