Total Pageviews

Tuesday, February 1, 2011

सिद्धार्थ माल्या दीपिका के लिए बनाएंगे फिल्म


मुम्बई.  सिद्धार्थ माल्या दीपिका पादुकोण के लिए फिल्म बनाएंगे. ये फिल्म बड़े बज़ट की होगी. इससे पहले उन्होंने दीपिका को मुंबई में एक आलीशान 16 करोड़ रुपए का अपार्टमेंट खरीद कर दिया.  अब ख़बर आई है कि   है कि वे दीपिका के लिए फिल्म बनाने जा रहे हैं.इस फिल्म का बजट साठ करोड़ रुपए बताया जा रहा है. 

No comments:

Post a Comment