मुम्बई. पत्रिका वोग ने अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय को तीसरी बार अपने मुख्य पृष्ठ पर जगह दी है. इस बार रॉय को काले लिबास में पेश करने के साथ ही रॉय से जुड़ी 10 पुरुषों की चटपटी बातों को भी जगह दी है.पत्रिका ने रॉय के पति अभिषेक बच्चन, डिजायनर मनीष मल्होत्रा, निर्देशक आशुतोष गोवारिकर और उन्हें फिल्मों के लिए संवारने वाले कलाकार मिकी कॉन्ट्रैक्टर से बातें की हैं. इन लोगों ने अभिनेत्री से जुड़े रोचक किस्सों को बताया है. पत्रिका की फैशन निदेशक अनैता श्रॉफ अदजानियां ने ऐश्वर्या को शूटिग के लिए सजाया और संवारा है.
No comments:
Post a Comment