मुंबई. (देश दुनिया).बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन पूरे 18 साल बाद अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ एक बार फिर अभिनय करके बेहद खुश हैं. अमिताभ की श्रीदेवी संग अंतिम फिल्म 1993 में प्रदर्शित हुई 'खुदा गवाह' थी. अब सालों बाद उन्होंने गौरी शिंदे की 'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी संग अभिनय किया है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, "मैं सुबह छह बजे उठा और जिम के लिए गया और फिर अपने घर प्रतीक्षा से काम के लिए रवाना हो गया. मैंने श्रीदेवी संग अभिनय किया. सालों बाद मैंने उनके साथ दोबारा काम किया है. वह अब भी उतनी ही खूबसूरत, सहज व खुशमिजाज हैं." शिंदे अमिताभ के गृह निर्माण में बनी 'पा' के निर्देशक आर. बाल्की की पत्नी हैं. जब उन्होंने अमिताभ से अपनी फिल्म में एक छोटी सी भूमिका के लिए बात की तो वह इसके लिए तुरंत तैयार हो गए. अमिताभ ने 'इंग्लिश विंग्लिश' में अपने किरदार के विषय में बताते हुए कहा कि उन्होंने एक बोइंग 747 के अंदर दृश्य दिए. श्रीदेवी इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. उनकी अंतिम फिल्म 1997 में आई 'जुदाई' थी.
No comments:
Post a Comment