मुंबई.(देश दुनिया). फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपनी अगली फिल्म महान धावक मिल्खा सिंह के ऊपर बनाने जा रहे हैं। मिल्खा सिंह वर्ष 1960 में रोम के ओलम्पिक में 400 मीटर की दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त किया था और उन्होंने वर्ष 1964 के टोक्यो ओलम्पिक में भारत की नुमाइंदगी की थी। मेहरा ने बताया, मैं कुछ पटकथाएं लिख रहा हूं लेकिन मेरी अगली फिल्म भाग मिल्खा भाग है। मैं इसकी शूटिंग करने जा रहा हूं। यह फिल्म धावक मिल्खा सिंह पर आधारित है। मृदुभाषी मेहरा ने इस फिल्म के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया और कहा, फिल्म की पटकथा गोपनीय रखी गई है। मेहरा ने कोक, पेप्सी, ट्योटा और बीपीएल जैसे कई विज्ञापनों का निर्देशन करने के बाद वर्ष 2001 में महानायक अमिताभ के साथ पहली फिल्म अक्स निर्देशित की। इस फिल्म से उन्हें बड़ी सफलता तो नहीं मिली लेकिन वर्ष 2006 में उनकी फिल्म रंग दे बसंती ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। वर्ष 2009 में उनकी फिल्म दिल्ली-6 ने भी अच्छा कारोबार किया।
No comments:
Post a Comment