मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हेमा मालिनी के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' में काम करेंगे। हेमा ने इस फिल्म के लिए सलमान को प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। हेमा ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर जारी अपने पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी। हेमा ने लिखा है कि सलमान ने मेरे साथ मेरी फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' में काम करना स्वीकार कर लिया है। वह कितने प्यारे इंसान हैं! इस फिल्म को हेमा की बेटी इशा देओल के लिए बॉलीवुड में पुन: प्रवेश का माध्यम माना जा रहा है। फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपनी जड़ों को खोज में निकलती है। सलमान और इशा के अलावा इस फिल्म में हेमा के पति और मशहूर फिल्म अभिनेता धमेंद्र, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, अर्जन बाजवा और चंदन रॉय सान्याल काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment