मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड की बॉर्बी गर्ल कैटरीना कैफ ने फिल्म धूम 3 छोड़ दी है वो भी अयान मुखर्जी की अनाम फिल्म के लिए। लेकिन अंदर की खबर रखने वालों का कहना है कि कैट ने ये फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें मुखर्जी की फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम करने का मौका मिल रहा था। कैट दोनों फिल्में एक साथ नहीं कर सकती थीं इसलिए उन्होंने धूम 3 छोड़ दी। कहने वाले ये कह रहे है कि फिल्म धूम 3 में कैट के लिए कुछ खास नहीं था। उन्हें बिकनी पहनकर बस समुंदर के किनारे टहलना था और एक-दो गाने हीरो के साथ गाने थे जबकि मुखर्जी की फिल्म में वो अकेली अभिनेत्री थी.
No comments:
Post a Comment