मुंबई.(देश दुनिया). रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार फिल्म में अभिनय कर रहीं नर्गिस फाखरी अचानक गायब हो गई हैं। न तो वे पार्टियों में नजर आ रही हैं और न ही सार्वजनिक स्थानों पर। ऐसा वे फिल्म के निर्माता के कहने पर कर रही हैं, जिसने उन्हें ओवर एक्सपोजर से बचने के लिए कहा है। नर्गिस जब रणबीर के साथ लगातार देखी गईं तो उन्हें रणबीर की गर्लफ्रेंड करार दिया। उसके बाद इंटरनेट और पत्र-पत्रिकाओं में उनके फोटो छपे और रातों-रात नर्गिस ने सुर्खियां बटोर ली। फिल्म के निर्माता को लगा कि फिल्म के रिलीज होने के पहले नर्गिस का मीडिया में इस तरह छा जाना फिल्म के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। फौरन उन्होंने नर्गिस को मीडिया की नजरों से गायब होने के लिए कहा और वे इस समय आज्ञा का पालन कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment