मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेत्री मुग्धा गोडसे को नया बॉयफ्रेंड मिल गया है। वे लक्ष्मीकांत के पोते फिल्ममेकर आदित्य दत्त के साथ डेटिंग कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक मुग्धा ने जब कॉमेडी फ्लिम विल यू मेरी मी में आदित्य के साथ काम किया तब से ही वे उनसे प्रभावित थीं। इसके बाद से ही दोनों साथ दिखाई देने लगे थे। समय बीतने के साथ उन्हें लगा कि दोनों में बहुत कुछ समान है और वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। मुग्धा आदित्य से प्यार करती हैं। दोनों अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं। मुग्धा से पहले आदित्य तनुश्री दत्ता के साथ डेटिंग कर रहे थे। तनु के साथ उन्होंने फिल्म आशिक बनाया आपने की थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। इससे पहले मुग्धा गोडसे की डेब्यू फिल्म फैशन जब रिलीज हुई तो उनके बॉयफ्रेंड मिथुन पुरंदरे ने इस फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग के लिए पूरा थिएटर बुक किया था। इस स्क्रीनिंग में उनकी फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए थे। ये 2 साल पहले की बात है। अब चीजें बदल गई हैं। मुग्धा ने स्वीकारा है कि मिथुन और वे साथ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब इस रिश्ते की शुरूआत हुई तब वे दोनों ही बहुत यंग थे। बाद में उन्होंने महसूस किया कि दोनों कपल की तरह नहीं दोस्त की तरह ही खुश रह सकते हैं।
No comments:
Post a Comment