मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड में आइटम गर्ल के रूप में पहचान बनाने वाली मिंक इन दिनों सदमे में हैं। इसका कारण है उनके एक अमेरिकी बी ग्रेड पोर्न फिल्म 'डेजर्ट क्विन' में एक्टिंग करने की खबर। यह रिपोर्ट पढ़ने के बाद मिंक को गहरा धक्का लगा है। इस बारे में मिंक बताती हैं कि इस रिपोर्ट के छपने के बाद उनके पास एक रिपोर्टर का फोन आया और उसने मुझसे पूछा कि क्या वह हॉलीवुड की इस तरह की किसी फिल्म में काम कर रहीं हैं। यह सुनकर वह भौंचक्की रह गईं, उन्होंने कहा कि वे ऐसी किसी भी तरह की फिल्म में काम नहीं कर रहीं हैं। अलबत्ता उनका कहना था कि वे आज के डेट में किसी हॉलीवुड फिल्म में ही काम नहीं कर रहीं हैं। इसके बाद रिपोर्टर ने कहा कि वह उन्हें वो उस फिल्म का पोस्टर मेल करेगा जिसमें उनके होने का दावा किया गया है। उन्होंने पहले सोचा कि यह एक शरारत भर है लेकिन अगले दिन रिपोर्ट पढ़कर चौंक गईं। उस दिन वह काफी रोईं और इस कारण उन्हें बुखार भी हो गया। फिल्म के पोस्टर पर मिंक का फोटो है लेकिन वे इस फिल्म में नहीं हैं। मिंक ने ऐसी रिपोर्टों को उनकी छवि को खराब करने वाला बताया। मिंक का कहना है कि ऐसी खबरें उनकी छवि को प्रभावित कर रही हैं। पता नहीं मेरे परिवार को कैसा महसूस होगा जब लोग कहेंगे कि मिंक ने एक अश्लील फिल्म किया है? अश्लील फिल्म करने का आरोप लगाना उन्हें एक वेश्या कहने की तरह है। इस आधारहीन और 'डी ग्रेडिंग' लेख के कारण मिंक बहुत परेशान हैं।
No comments:
Post a Comment