मुंबई.(देश दुनिया). रामू की फिल्म "डिपार्टमेंट" कई विवादों से घिरी हुई है। पहले अभिषेक बच्चन फिल्म से बाहर हुए क्योंकि रामू ने अभि की फिल्म "दम मारो दम" में उनकी परफॉर्मेंस की आलोचना की थी। शुक्र है कि रामू ने अमिताभ बच्चन को समझाया और उन्हें अपनी फिल्म में बनाए रखा। इस फिल्म में फिर राणा दुगुबाटी को लिया गया। अब खबर है कि फिल्म से आउट होने वालों में दूसरा नाम कंगना राणावत का है। कंगना की जगह रामू ने अंजना सुखानी को ले लिया है। रामू ने कंगना को क्यों बाहर किया ये अब भी राज बना हुआ है क्योंकि वे पहले कंगना के साथ काम करने को लेकर उत्सुक थे। एक इंटरव्यू में रामू ने कहा था मैं यही सोचता हूं कि हमने अब तक साथ काम क्यों नहीं किया। कंगना मेरे जैसे डायरेक्टर के विजन में फिट बैठती हैं। वे स्क्रीन पर मासूम और इमोशनल लगती हैं। "गैंगस्टर" और "वो लम्हे" देखने के बाद वे कंगना के फैन बन गए थे और उनके लिए सही स्क्रिप्ट की तलाश में थे। हालांकि अब ये अतीत की बात हो गई है और रामू ने अंजना को साइन कर लिया है।
No comments:
Post a Comment