निर्माता नंदन कुमार महतो का कहना है कि उन्हें बहुत मुश्किल से रितिक व कट्रीना फिल्म के लिए तैयार किया और वे इस बात से खुश हैं कि उन्हें उस वक्त उनका साथ मिला जब वह फिल्म के प्रोमोशन में जुटे थे. उन्होंने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि वे आये और उन्होंने शानदार तरीके से डबिंग की.
Total Pageviews
Sunday, July 17, 2011
एनिमेटेड फिल्म के लिए कट्रीना व रितिक की आवाज
मुंबई.(देश दुनिया). कट्रीना व रितिक रोशन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जिंदगी मिलेगी न दोबारा में नजर आ रहे हैं. साथ ही खबर है कि वे फिल्म कृष 3 में अब नजर आयेंगे.अब नयी खबर यह है कि इन दोनों ने मिल कर एक एनिमेटेड फिल्म के लिए आवाज दी है. और दोनों बहुत खुश भी हैं. खबर है कि दोनों ने मिल कर एक फिल्म मैं कृष्णा हूं के लिए डबिंग की है. खबर है कि उन्होंने हाल ही में इस फिल्म के लिए डब करवाया है. इस फिल्म की डबिंग यशराज स्टूडियो में की गयी है. दो दिनों में इसकी डबिंग हुई है. जल्द ही फिल्म रिलीज होगी. रितिक व कट्रीना ने कहा है कि वे इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें इस तरह की डबिंग का हिस्सा बनने का मौका मिला.
निर्माता नंदन कुमार महतो का कहना है कि उन्हें बहुत मुश्किल से रितिक व कट्रीना फिल्म के लिए तैयार किया और वे इस बात से खुश हैं कि उन्हें उस वक्त उनका साथ मिला जब वह फिल्म के प्रोमोशन में जुटे थे. उन्होंने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि वे आये और उन्होंने शानदार तरीके से डबिंग की.
निर्माता नंदन कुमार महतो का कहना है कि उन्हें बहुत मुश्किल से रितिक व कट्रीना फिल्म के लिए तैयार किया और वे इस बात से खुश हैं कि उन्हें उस वक्त उनका साथ मिला जब वह फिल्म के प्रोमोशन में जुटे थे. उन्होंने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि वे आये और उन्होंने शानदार तरीके से डबिंग की.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment