मुम्बई.(देश दुनिया). ऋतिक रोशन की अपने पिता राकेश रोशन की आने वाली फिल्म कृष-2 के संगीत अधिकार म्यूजिक कम्पनी टी-सीरीज ने 6 करोड रूपये में खरीदे हैं। कृष 2006 की सबसे बडी हिट साबित हुई थी। इसीलिए वितरकों व संगीत कम्पनियों को यह विश्वास है कि जब भी यह फिल्म प्रदर्शित होगी बॉक्स ऑफिस पर तूफान बरपा देगी। यह फिल्म अभी शूटिंग से कोसों दूर है सिर्फ कागजी कार्रवाई के चलते ही राकेश रोशन के दम पर कृष को वितरकों ने खरीद लिया है। इस फिल्म का संगीत ऋतिक के चाचा राजेश रोशन तैयार कर रहे हैं। फिलहाल इसका एक ही गाना संगीतबद्ध होकर रिकार्ड हुआ है।
No comments:
Post a Comment