मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ 27 साल की हो गई हैं. 16 जुलाई को कैटरीना ने अपने जीवन के 27 बसंत पूरे कर लिए. कैटरीना आज के दौर में टॉप हीरोइनों में शुमार हैं. कैटरीना की पहली पहली फिल्म बूम थी जो 2003 में आई थी. पहली फिल्म तो फ्लॉप रही थी लेकिन कैटरीना की तकदीर चल पड़ी. इस हफ्ते कैटरीना की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' रिलीज हुई है. फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने कैटरीना को जन्मदिन की बधाई दी है. कैटरीना ने कई सुपरहिट फिल्में भी की हैं. अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया गया. हालांकि खराब हिंदी के कारण उनको काफी परेशानी भी हुई. सलमान खान के साथ उनकी 'एक था टाईगर' आने वाली है. ये फिल्म यशराज बैनर तले बनाई जा रही है.
No comments:
Post a Comment