नई दिल्ली.(देश दुनिया). राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘आरक्षण’ को ‘दलित विरोधी’ बताते हुए कहा कि जब तक आयोग फिल्म को देखकर संतुष्ट नहीं हो जाता तब तक इसे सिनेमाघरों में नहीं प्रदर्शित होने देगा. आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने कहा, आरक्षण दलित विरोधी फिल्म है और इसका प्रस्तुतिकरण पक्षपातपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आयोग ने फिल्म सेंसर बोर्ड को लिखकर कहा है कि अगले महीने फिल्म के रिलीज से पहले आयोग इसे देखना चाहता है. आयोग ने कहा, फिल्म की रिलीज की तारीख टाल दी गई है क्योंकि आयोग सेंसर बोर्ड के साथ फिल्म देखना चाहता है. पुनिया ने कहा कि ‘आरक्षण’ के मुद्दे पर आयोग की एक बैठक सेंसर बोर्ड के साथ 25 जुलाई को होनी तय हुई है. फिल्म निर्देशक प्रकाश झा पर निशाना साधते हुए पुनिया ने कहा, झा ने कहा है कि वह आयोग को फिल्म नहीं दिखाएंगे लेकिन हमने उनसे ऐसा कहा तक नहीं है क्योंकि मामला तो हमारे और सेंसर बोर्ड के बीच है. फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से प्रमाणपत्र मिलने की ओर ध्यान आकर्षित करने पर पुनिया ने कहा, आयोग के पास मामले में हस्तक्षेप करने के पर्याप्त अधिकार हैं.
No comments:
Post a Comment