मुंबई.(देश दुनिया). विद्या बालन को हाल ही में एक अलग ही अनुभव हुआ। विद्या इन दिनों हैदराबाद में फिल्म 'डर्टी पिक्चर' के लिए शूटिंग में व्यस्त हैं। दरअसल मामला यह है कि फिल्म के सेट पर एक बूढ़ी औरत आई थी जो सेट पर हर किसी को कह रही थी कि विद्या ने पिछले जन्म में उसकी बेटी के रूप मे जन्म लिया था। उस औरत ने विद्या के साथ मिलने की इच्छा भी जाहिर की। फिल्म की शूटिंग रामोजी राव स्टूडियो में चल रही है। विद्या तो उस औरत की बात से बहुत डर गईं हैं। उन्होंने डायरेक्टर से शूटिंग वाली जगह के आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने को कह दिया है जिससे उनकी कथित 'मां' को एक सुरक्षित दूरी पर रखा जा सके। की
No comments:
Post a Comment