मुंबई.(देश दुनिया). एक्टर और फिल्ममेकर सोहेल खान ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी से उनका बाद्रां स्थित नाइट क्लब खरीदा है। पॉइजन के नाम से जाने जाने वाले इस नाइट क्लब को नया टच दिया जा रहा है। यह नाइट क्बल पहले संजय दत्त के करीबी दोस्त का था लेकिन स्थानीय लोगों की आपत्ति के कारण इसे बंद करना पड़ा था। इसके बाद शिल्पा शेट्टी और राज कंद्रा ने इसके शेयर खरीदे थे। कुंद्रा परिवार ने नए नाम "नुसिएंस" के साथ इस क्लब का मालिकाना हक भी ले लिया था। सूत्रों के अनुसार सोहैल खान ने मोटी रकम चुकाकर इस नाइट क्लब को खरीद लिया है। फिलहाल इसे फिल्म शूटिंग के लिए दिया जाता है।
No comments:
Post a Comment