Total Pageviews
Monday, July 18, 2011
अब मर्डर 3 की प्लानिंग
मुंबई.(देश दुनिया). विशेष फिल्म्स की लेटेस्ट रिलीज मर्डर 2 साल की रेडी के बाद साल की दूसरी बड़ी हिट फिल्म है। अब भट्ट ब्रदर्स मर्डर 3 की प्लानिंग कर रहे हैं। मुकेश भट्ट कहते हैं हम जल्द ही मर्डर 3 लांच करेंगे। हमारी क्रिएटिव टीम इस पर काम भी कर रही है। इमरान और मोहित सुरी मर्डर 3 की टीम में रहेंगे। इमरान को लिए जाने पर वे कहते हैं जैसे जेम्स बांड की सीरिज में सीन कॉनरी रहते हैं वैसे ही मर्डर सीरिज में इमरान रहेंगे। उन्हें इस सीरिज ने ही बनाया है। हालांकि सिर्फ टाइटल से ही दर्शक थिएटरों तक नहीं आते हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट भी अच्छी होना चाहिए। मर्डर 2 बनाने का आइडिया मेरा ही था। इससे पहले की हमारी तीन फिल्में जश्न, तुम मिले और क्रुक फ्लॉप थीं। मैंने अपनी टीम से कहा था कि हमें अपने ब्रांड की ओर वापस जाना चहिए। मर्डर 2 ने मर्डर से भी ज्यादा सफलता हासिल की है। ये इमरान हाशमी की बतौर सोलो हीरो सबसे बड़ी हिट फिल्म है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment