मुंबई.(देश दुनिया). दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक स्टंटमैन की याचिका पर फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी को समन भेजा है. दिल्ली के एक स्टंटमैन ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी पर करीब एक करोड़ रूपये का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया. दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस अभिनेता को 19 अक्तूबर को उसके सामने हाजिर होने के लिए समन भेज दिया है. न्यायालय के संयुक्त रजिस्ट्रार गिरीश कथपालिया ने शेट्टी और उनकी फिल्म निर्माता कंपनी पाप कार्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को समन भेजकर 19 अक्तूबर को निजी तौर पर या अपने अधिवक्ता के जरिये पेश होने के लिए कहा. शेट्टी को भेजे गये समन में कहा गया कि इस अभिनेता को अदालत के सामने खुद या अधिवक्ता के जरिये पेश होने के लिए समन भेजा जा रहा है, ताकि इस वाद से संबंधित सवालों के विस्तृत जवाब मिल सकें. अदालत ने साथ ही 30 दिन के अंदर 'अपने बचाव में और कही गई तारीख को सभी दस्तावेज पेश करने के लिए एक लिखित बयान' पेश करने के भी निर्देश दिये. अदालत का नोटिस स्वीकार करते हुए शेट्टी के अधिवक्ता विनीत धांडा ने कहा कि स्टंटमैन पूरन चौहान खुद फर्जी बनाये गये दस्तावेजों के आधार पर दावे कर रहा है. अधिवक्ता ने अदालत से कहा, 'शारीरिक रूप से विकलांग पूरन चौहान के दावों में विरोधाभास है, क्योंकि उसने मजिस्ट्रेट के सामने कुछ कहा और निर्माताओं के संगठन के सामने कुछ और वर्तमान मामले में बिल्कुल अलग.' शेट्टी की कंपनी से 97 लाख 98 हजार 630 रूपये हासिल करने के लिए दायर वाद में चौहान ने आरोप लगाया कि 2007 में फिल्म 'द लिटिल गाड फायर' की शूटिंग के दौरान उसकी सेवाएं ली गईं लेकिन उसे भुगतान नहीं किया गया. बाद में कहा गया कि शेट्टी की कंपनी ने 11 जुलाई 2006 में मुंबई सिलसिलेवार ट्रेन विस्फोटों के पीडि़तों की दुर्दशा दिखाने वाली एक डाक्यूमेंटरी फिल्म बनाने का फैसला किया और फिल्म के निर्देशक ने इस फिल्म में अभिनय के लिए चौहान से बात की. चौहान ने कहा कि उसे उसकी सेवाओं के लिए अच्छी खासी रकम देने का वादा किया गया लेकिन शेट्टी ने प्रस्ताव पत्र के मुताबिक भुगतान नहीं किया. अपने वाद में चौहान ने कहा कि उसके प्रयासों से ही पश्चिमी एवं मध्य रेलवे ने मुंबई में विभिन्न रेलवे स्थलों का प्रयोग करने के बावजूद शेट्टी को तीन करोड़ 94 लाख रूपये की छूट दी थी. चौहान ने आरोप लगाया कि उसका बकाया भुगतान करने के बजाय शेट्टी ने फिर से पैसे मांगने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
No comments:
Post a Comment