Total Pageviews

Thursday, July 21, 2011

फिल्म के लिए उपयुक्त हीरोइन नहीं


मुंबई. (देश दुनिया). करण जौहर ऋतिक रोशन के साथ एक नई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इस फिल्म के लिए उपयुक्त हीरोइन नहीं मिल पा रही है। यूं तो उनके साथ काम करने के लिए हर हीरोइन तैयार हो जाएगी, परंतु बात कहानी की मांग की है। वे कहानी के अनुरूप ही हीरोइन को कास्ट करना चाहते हैं। इधर करण ऋतिक की अभिनय प्रतिभा और डांसिंग टेलेंट दोनों से ही काफी प्रभावित हैं, इसलिए उनकी इच्छा है कि धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म में भी ऋतिक को ही लिया जाए। इन दिनों ऋतिक करण के बैनर की नई फिल्म ‘अग्निपथ’ में काम कर ही रहे हैं, इसलिए अगली फिल्म के बारे में दोनों के बीच जब तब चर्चा होती रहती है। वैसे भी अब इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी पर यकीन करें, तो करीना कपूर के साथ ऋतिक की जोड़ी बन सकती है। फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी उनकी जोड़ी करीना के साथ ही थी।

No comments:

Post a Comment