लंदन। पॉप संगीत के बादशाह दिवंगत माइकल जैक्सन एक सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ठ नर्तक चुने गए हैं। किसी फिल्म में सर्वश्रेष्ठ नृत्य पेश करने वाले कलाकारों की सूची तैयार करने के लिए डिजनी चैनल ने यह सर्वेक्षण किया था। जैक्सन उनके 1984 में आए गीत 'थ्रिलर' में किए गए नृत्य के लिए सर्वश्रेष्ठ नर्तक चुने गए हैं और वे सूची में शीर्ष पर हैं। साल 2006 की अमेरिकी टेलीविजन फिल्म 'हाई स्कूल म्यूजिकल' का 'वी आर ऑल इन दिस टुगेदर' गीत सूची में दूसरे स्थान पर है। वेबसाइट 'डेली स्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक सूची में तीसरा स्थान पिछले साल 'ब्रिटेंस गॉट टैलेंट' में प्रस्तुति देने वाले नर्तक टोबियल मीएड्स का है। जैक्सन का 'स्मूद क्रिमिनल' गीत चौथे स्थान पर है। जैक्सन को 'किंग ऑफ डांस' भी चुना गया है।
No comments:
Post a Comment