Total Pageviews
Sunday, July 17, 2011
शाहिद के साथ फिल्म में आनाकानी
मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भले ही किसी की भूल को माफ कर दें, लेकिन वे उसे भूलती नहीं हैं, तभी तो दबंग अभिनेत्री, शाहिद कपूर के साथ फिल्म साइन करने में आनाकानी कर रही हैं। दरअसल शाहिद की होम प्रोडक्शन फिल्म "मौसम" के लिए पहले सोनाक्षी से बात की गई थी, लेकिन आखिरी समय पर सोनाक्षी की जगह सोनम कपूर को साइन कर लिया गया। हो सकता है कि फिल्ममेकर्स को यह लगा हो कि सोनाक्षी और शाहिद की जोड़ी ऑनस्क्रीन अच्छी न दिखे। इसके लिए सोनाक्षी को स्क्रीन टेस्ट भी देने थे, लेकिन सोनम का नाम तय होने के बाद यह टेस्ट कभी हुए ही नहीं। सुनने में आया है कि शाहिद इन दिनों अपने और सोनाक्षी के कॉमन फ्रेंड्स के जरिए उन तक यह संदेश भेज रहे हैं कि वे उनके साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन अब एक बार धोखा खाने के बाद सोनाक्षी तो दोबारा चांस नहीं लेना चाहतीं। तो बहरहाल दर्शक आने वाले कुछ समय तक तो इस जोड़ी को पर्दे पर नहीं देख सकेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment