सलमान को प्रभावित करने की कोशिश में काजल
मुंबई. (देश दुनिया). काजल अग्रवाल बॉलीवुड में ‘सिंघम’ के जरिये आगाज कर रही हैं। काजल इन दिनों सलमान को प्रभावित करने की कोशिश में लगी हुई हैं। सलमान इन दिनों दक्षिण भारत की फिल्मों में रूचि लेने लगे हैं ताकि उनके हिंदी रीमेक में वे काम कर के। इसलिए काजल इन दिनों एक खास फिल्म का नाम लेकर कह रही हैं कि सलमान को उस फिल्म के हिंदी रीमेक में काम करना चाहिए और साथ में वे यह नहीं जोड़ना चाहती हैं कि फिल्म की नायिका उनको बनाया जाए।
No comments:
Post a Comment