मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्देशक महेश भट्ट अब एक नए विवाद में फंस गए हैं। एक मॉडल ने आरोप लगाया है कि महेश भट्ट ने बिना सहमित के फिल्म मर्डर-2 के एक सीन में उनके फोटो को यूज कर लिया। मॉडल पिंकी गौड़ ने भट्ट पर केस करने की धमकी दी है। फिल्म के एक सीन में एक दलाल वैश्याओं की सप्लाई के कुछ सेक्स वर्कर के फोटो दिखाता है। इनमें पिंकी का भी फोटा था। पिंकी का कहना है कि महेश भट्ट ने बिना अनुमति के फिल्म में उनका फोट यूज किया है। अगर भट्ट ने इस करतूत के लिए माफी नहीं मांगी तो वह थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाएगी। अगर महेश भट्ट माफी मांग लेते हैं तो वह उन्हें माफ कर देगी। वहीं महेश भट्ट का कहना है कि उनका इरादा किसी की छवि को नुकसान पहुंचाना नहीं था। अगर पिंकी चाहती है कि विशेष फिल्म्स माफी मांगे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि भट्ट ने यह भी कहा कि कोर्ट में जाने से कुछ भी हासिल नहीं होगा।
No comments:
Post a Comment