मुंबई.(देश दुनिया). नाथूराम गोडसे के जीवन के सच को सामने लाने की कोशिश में उन पर एक फिल्म बनाने की तैयारी पूरी हो गई है। ब्रह्मर्षि फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म कस निर्माता हैं डॉ संतोष राय। ‘गोडसे’ पर फिल्म के निर्माण की घोषणा करते हुए डॉ संतोष राय ने बताया कि नाथूराम गोडसे के जीवन के वास्तविक सच और अनछूए पहलूओं को पेश किया जाएगा। डॉ संतोष राय का कहना है कि गांधी की हत्या तो गोडसे के जीवन में आखिरी बात थी, उसके अलावा भी गोडसे ने बहुत लंबा जीवन जिया, जिसका चित्रण फिल्म में किया जाएगा। अगले कुछ ही दिनों में फिल्म की स्टार कास्ट सहित निर्देशक और संगीतकार की भी घोषणा कर दी जाएगी। यह फिल्म चार महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। राय के मुताबिक गोडसे... यानी एक ऐसा नाम, जिसको सुनते ही आम आदमी के मस्तिष्क में सिर्फ एक ही, जो उत्तर आता है, वह है - गाँधी का हत्यारा। हमारे देश के इतिहास में भी नाथूराम गोडसे का इतिहास सिर्फ ‘गाँधी का हत्यारा’ नामक इस एक ही पंक्ति में समाप्त हो जाता है, लेकिन आज तक यह किसी ने भी जानने की कोशिश नहीं की, कि नाथूराम गोडसे कौन था, कहां का था और कैसे था। यह भी किसी ने कोई बहुत ज्यादा प्रभावी तरीके से बताने का प्रयास नहीं किया कि गोडसे क्या करता था? पारिवारिक पृष्ठभूमि का भी किसी को नहीं पता।
No comments:
Post a Comment