मुंबई. (देश दुनिया). निर्देशक सुनीत अरोड़ा की आने वाली फिल्म चितकबरी:'द ग्रे शेड्स ऑफ़ लाइफ' 26 अगस्त को रिलीज़ होगी. इस फिल्म को यह कहकर प्रचारित किया जा रहा है कि इमरान हाश्मी और जैकलिन फर्नांडिस की हालिया रिलीज फिल्म 'मर्डर-2' से भी ज्यादा बोल्ड है. इस फिल्म मैं अभिनेत्री स्वेतलाना मनोल्यो की बेहद बोल्ड भूमिका है.
No comments:
Post a Comment