मुंबई. (देश दुनिया). यूं तो विद्या बालन को बॉलीवुड में साफ सुथरे रोल के लिए जाना जाता है। लेकिन इन दिनों वह सिल्क स्मिता के जीवन पर बनने रही फिल्म डर्टी पिक्चर में रोल करने के कारण चर्चा में हैं। वे इस फिल्म के हर वो काम करने को तैयार हैं जो फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार जरूरी है। हाल ही में निर्देशक मिलन लूथरिया ने विद्या बालन से कहा कि उन्हें इमरान हाश्मी के साथ किस सीन देना है। लोग सोच रहे थे कि विद्या इस दृश्य को करने से मना कर देंगी लेकिन उन्होंने हां कर दी। विद्या का कहना है कि वह किरदार की मांग के लिए कुछ भी कर सकती हैं। चूंकि इस फिल्म में मैं एक अभिनेत्री की वास्तविक जिन्दगी को पेश कर रही हूं। उनके बारे में जो कुछ पता चला है उसे देखते हुए मैं इस तरह के दृश्यों से इनकार नहीं कर सकती।
No comments:
Post a Comment