मुंबई.(देश दुनिया). नेहा धूपिया ने कई फिल्मों में हॉट व सेक्सी सीन किए हैं। लेकिन फिल्म 'हिटलर टू गांधी' में किसिंग सीन करते समय नेहा काफी नर्वस हो गईं। ऐसा नहीं है कि नेहा पहली बार किसिंग सीन शूट कर रहीं थीं। उन्होंने इससे पहले भी कई फिल्मों में किसिंग सीन दिए हैं। जब दिग्गज अभिनेता रघुवीर यादव के साथ उनका किसिंग सीन शूट किया जा रहा था तब वे नर्वस हो गईं। 'हिटलर टू गांधी' ग्लोबल लेवल की फिल्म है इसलिए 'किस' भी परफेक्ट होना चाहिए थी और नेहा इस बात से थोड़ी घबड़ा गईं। नेहा धूपिया ने बताया कि जब 100 लोग आपको घूर रहे हों तब परदे पर चुंबन दृश्य करने में कोई मज़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म में डायविंग सीन करना हो या फिर किसिंग सीन दोनों ही अवस्था में नर्वस होना कोई बड़ी बात नहीं है। फिल्म 'हिटलर टू गांधी' 29 जुलाई, 2011 को रिलीज होने वाली है।
No comments:
Post a Comment