Total Pageviews

Friday, July 29, 2011

रॉकस्टार की भूमिका में कैटरीना कैफ


मुंबई. (देश दुनिया). कैटरीना कैफ आने वाली फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन में एक रॉकस्टार की भूमिका में दिखेंगी। 
कैट को बॉलीवुड की बार्बी डॉल माना जाता है लेकिन उन्होंने फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में अपनी छवि के उलट बाइक चलाई है। कैटरीना कहती हैं कि वे अपनी जिंदगी अपने शर्तों पर जीती हैं। काम भी अपनी ही शर्तों पर करती हैं। साथ ही हमेशा से अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में एक्सपोज करने का भी उन्हें कोई गम नहीं है। उन्हें अपने नए बिंदास गर्ल वाली इमेज से प्यार हो गया है। मशहूर एड मेकर प्रहलाद कक्कड़ के अनुसार कैटरीना को किसी ने भी एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक स्टार के तौर पर ही अपनी फिल्म में लिया है। वे केवल पुरुषों की कल्पना में ही नहीं बल्कि किशोरियों की कल्पना में भी आती हैं। हाँ, विज्ञापन की दुनिया में कैट की स्थिति बेहतर है। साथ ही कक्कड़ जोड़ता हैं कि वे काफी भाग्यशाली रहीं जो उन्हें अपनी पहली ही फिल्म में बिग बी जैसे बड़े कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला।

No comments:

Post a Comment