मुंबई.(देश दुनिया). बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक "दबंग" और "रेडी" जैसी सुपरहिट फिल्म से तहलका मचाने वाले बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अब अपनी रेट बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार अब सल्लू सिर्फ उन्हीं निर्माताओं के लिए अपना दम दिखाएंगे, जिनकी जेब में सलमान भाई को देने के लिए 50 करोड़ रूपए की तगड़ी रकम होगी। सूत्रों की मानें तो कमाई के मामले में बॉलीवुड के दूसरे "खानों" आमिर, शाहरूख के मुकाबले सलमान काफी आगे निकल चुके हैं। पिछले साल "दबंग" और उसके बाद इस साल रिलीज हुई सलमान की फिल्म "रेडी" ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लगभग सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इन दोनों फिल्मों की जबरदस्त कामयाबी के बाद बॉलीवुड के "वीर" अब हर प्रोड़यूसर की पहली पसंद बन गए हैं। लेकिन सलमान को अपनी फिल्मों में साइन करने की उम्मीद लगाए निर्माताओं को सल्लू मियां ने करारा झटका दिया है। बताया जा रहा है कि सलमान ने अब अगले प्रोजेक्ट के लिए 50 करोड़ रूपए मेहनताने के रूप में लेने का फैसला किया है। सलमान के बिजनेस मैनेजर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अभिनेता ने अपनी फीस बढ़ा दी है। वहीं, हाल ही में अपनी फिल्मों के लिए सल्लू को साइन करने वाले दो निर्माताओं का भी कहना है कि सलमान ने अचानक ही अपना रेट बढ़ा दिया है। सूत्रों की मानें तो सलमान ने सिर्फ अपनी फीस ही नहीं बढ़ाई है, बल्कि फिल्म की हीरोइन और शूटिंग स्पॉट के मामले में भी अपनी पसंद प्रोड्यूसर्स पर थोप रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि रेडी के लिए जहां सलमान ने गजनी गर्ल असीन को लेने का सुझाव दिया था। वहीं, अब वो निर्माताओं पर जरीन खान को उनकी हीरोइन बनाने का दबाव डाल रहे हैं। हालांकि, फिल्मकार भूषण कुमार का कहना है कि - "सलमान ने भले ही अपनी फीस बढ़ा दी हो, पर वो फिक्स नहीं है।" उन्होंने बताया कि "फिल्म रेडी के समय सलमान ने 40 करोड़ रूपए की डिमांड की थी। लेकिन उस समय फिल्म इंडस्ट्री की स्थिति को देखते व समझते हुए सल्लू ने अपनी फीस 17 करोड़ रूपए तक घटा दी है।"
No comments:
Post a Comment