मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म फरारी की सवारी के निर्देशक राजेश मापुस्कर ने गीत की शूटिंग के लिए 5 लाख की मौसमी को मंगवा डाली। जबकि इन दिनों फलों का ऑफ सीजन है। लेकिन निर्माता को निर्देशक की बात माननी पडी और उसे टनों मौसमी का जुगाड करने में 11 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। जब यह फल शूटिंग स्थल पर पहुंचा तब जाकर गाने को फिल्माया गया। फरारी की सवारी एक ऎसे नौजवान की कहानी है जिसका पिता उसके सपनों को पूरा करता है। इस फिल्म में शरमन जोशी नायक की भूमिका निभा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment