मुम्बई.(देश दुनिया). करिश्मा कपूर ने जब से विक्रम भट्ट की डेंजरस इश्क के जरिए वापसी की घोषणा की है उन्हें अपनी फिल्मों में लेने वालों की संख्या बढती जा रही है। अब संजय दत्त के होम प्रोडक्शन तले बनने वाली अमिताभ बच्चन की क्लासिक हास्य फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में हेमामालिनी वाले किरदार को अभिनीत करने का निर्णय किया है। साजिद नाडियाडवाला ने अपनी आगामी फिल्म हाउसफुल-2 के आइटम नम्बर के लिए करिश्मा कपूर को एप्रोच किया है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इस फिल्म के आइटम नम्बर के लिए पहले रानी मुखर्जी से सम्पर्क किया गया था लेकिन उन्होंने इसे करने से साफ इनकार कर दिया।
No comments:
Post a Comment