Total Pageviews
Tuesday, July 19, 2011
"बोल बच्चन" में काम करने से जेनेलिया का इंकार
मुंबई.(देश दुनिया). रोहित शेट्टी की फिल्म "बोल बच्चन" में जेनेलिया को कास्ट किया गया था, लेकिन जेनी ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया है। वे अपने रोल से खुश नहीं थीं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और अजय देवगन लीड रोल में हैं। रोहित की फिल्मों में मेल एक्टर्स के रोल ज्यादा स्ट्रांग होते हैं और इस फिल्म में भी अजय और अभि के रोल ज्यादा बेहतर हैं। हालांकि रोहित ने जेनी को समझाने की कोशिश भी की। जेनी को बिंदिया गोस्वामी वाला किरदार इस फिल्म में निभाना था। फिल्म क्लासिक फिल्म "गोलमाल" की रीमेक है। रोहित अब किसी और एक्ट्रेस को फिल्म में कास्ट करेंगे। शूटिंग अब तक शुरू नहीं हुई है इसलिए उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक जब जेनी ने स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें लगा कि उनका रोल अहम नहीं है। रोहित की फिल्मों में वैसे भी एक्टर्स की भरमार होती है। जेनी की एक मित्र का कहना है कि जेनी के पास डेट्स नहीं थीं क्योंकि उन्हें अभय देओल स्टारर एक फिल्म भी करनी है। इन दोनों में से उन्हें एक को चुनना था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment